वाराणसी 11फरवरी संवददाता :- जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शनिवार को सारनाथ स्थित बालिका गृहडेयर होम का जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। इस होम में अनाथ बच्चे रहते हैं। डीएम के पहुंचने पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस होम में 21 बच्चों की देखभाल की जाती है। यह सभी बच्चे सेंट मैरी स्कूल में शिक्षारत हैं। जिलाधिकारी ने बच्चियों के रहने, खाने, चिकित्सा व शिक्षण आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके साथ ही मौके पर उपस्थिति जिला प्रोबेशन अधिकारी से बच्चों को उनके आगे की देखभाल के लिए उनके परिवारजनों को सौंपने आदि के लिए विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली।