वाराणसी 11 फ़रवरी संवददाता :- जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शनिवार को कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन- पूजन के बाद मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न विभागों की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की हकीकत जानी। जिलाधिकारी ने मंदिर से गंगा घाट तक मार्ग का विकास कर रही कंपनी प्लानर इंडिया (नोडल यूपीपीसीएल) के प्रोजेक्ट मैनेजर व अभियंता से परियोजना की विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर द्वार के सामने दोनों ओर की दुकानों के बीच पर्याप्त स्थान छोड़ा जाय। इसे इस तरह से व्यवस्थित किया जाय कि आवश्यकता पड़ने पर छोटे-मोटे धार्मिक कार्यक्रम द्वार के सामने हो सकें। इसके अलावा मंदिर के चारों ओर पैसेज व दो बड़े हाल वीआईपी रूम बनाने का प्रपोजल भी है। मंदिर के सामने गंगा घाट को जाने वाली सड़क को 10 फिट चौड़ा करने के साथ ही रेलिंग लगाने का निर्देश दिया। उद्यान विभाग द्वारा ग्रीनरी लगाने व अच्छी फसाड लाइटिंग लगा कर पाथ-वे स्ट्रीट विकसित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने घाट पर चेंजिंग रूम बनाने को कहा। गोमती व गंगा नदी के संगम पर संगम घाट को जाने वाले मार्ग को भी इसी प्रकार 10 फिट चौड़ी करते हुए विकसित करने के लिए कहा । इसके साथ ही पार्किंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, पार्क, बेंच व शेड, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कैफेटेरिया, डस्टबिन लगाने व फसाड लाइटिंग सहित प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। संगम घाट के सुन्दरीकरण का काम सिंचाई विभाग निर्माण खण्ड द्वारा कराया जा रहा है और नोडल पर्यटन विभाग है। जिलाधिकारी ने संगम घाट और गंगा घाट को आपस में जोड़ने का भी प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया है। भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी रहे।