बताते चलें कि आगामी 18 फरवरी को होने वाले शिवरात्रि मेले को देखते हुए डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह ने रेवड़ी तालाब चौकी पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया इस बैठक में भेलूपुर की विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले शिव बारात समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे । बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह ने कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू होगी जो भी शिव बारात परंपरा अनुसार निकलती है वह निर्धारित मार्ग से ही निकलेगी । उन्होंने यह भी कहा कि शिव बारात समिति के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बारात में कोई भी अभद्रता ना हो । बरात में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तो उपलब्ध रहेगी लेकिन आप अपने वॉलिंटियर्स को भी लगाएंगे ताकि कहीं भी मार्ग अवरुद्ध ना हो बारात में डीजे अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग न्यायालय के निर्देशानुसार ही रहना चाहिए । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह ने पिछले वर्ष हुई समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की और संबंधित प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे को निस्तारण के लिए निर्देशित किया ।।