वाराणसी 14 फ़रवरी संवददाता :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंता कार्यालय के बाहर पिछले सात दिनों से धरना-प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को तीन छात्राओं की हालत बिगड़ गई। इससे अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों छात्राओं को एम्बुलेंस से मल्टी सुपर स्पेशिलिटी सेंटर ले जाकर भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि हिंदी विभाग के पीएचडी के छात्र कई दिनों से परीक्षा नियंता कार्यालय पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी दो दिन पहले पांच छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें की अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। छात्र विभाग के पांच छात्रों को बाहर किये जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। बीएचयू प्रशासन की हठवादिता से अबतक छात्र आंदोलनरत हैं। मंगलवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। परीक्षा नियंता कार्यालय पर तालाबंदी के दौरान सुरक्षाकर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई। इसी दौरान तीन छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *