वाराणसी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। काशी विद्यापीठ के छात्रों ने छात्रनेता अंशु मिश्र के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों ने जवानों की शहादत की घटना को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी छात्रों ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में प्रिया राय, पीहू, अभिषेक मिश्रा, आकाश सोनकर, करण प्रजापति, हरिओम गुप्ता, प्रियांशु, रवि मिश्रा, साहिल यादव, सोनाली, आकांक्षा, प्रियाशी, प्रीति, रेहाना आदि रहीं।