वाराणसी 14 फ़रवरी संवददाता :- सिगरा थाना के रोडवेज नाइट मार्केट स्थित चाय सियासत दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही छानबीन में जुटी रही। लहरतारा के राणा नगर कालोनी निवासी आदर्श सिंह की नाइट मार्केट में चाय सियासत नाम से दुकान है। सोमवार की रात दुकान बंदकर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 5,000 नकद, एलपीजी सिलेंडर, पानी की पेटी समेत अन्य सामान पार कर दिया। मंगलवार की सुबह दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद सिगरा थाना का पुलिस मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना करने के साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि चोरों को सुराग लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *