जी -20 की अध्यक्षता प्रत्येक भारतीय के लिए एक अभूतपूर्व अवसर – प्रो. शैलेंद्र वर्मा
शिक्षा शास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा जी-20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा G20 की थीम पर आधारित विभिन्न रंगोली का निर्माण किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के समक्ष जी-20 के लक्ष्यों को स्पष्ट किया। प्रो वर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता का अवसर भारत के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है जिसका भरपूर उपयोग हर भारतीय को करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका द्वय डॉ राखी देब व डॉ वीणा वादिनी ने विद्यार्थियों को रंगो के साथ समन्वय की सीख देते हुए कहा कि हम लोगों को अपने जीवन में रंगोली की तरह पूर्णता हेतु सतत् प्रयास करना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ अभिलाषा जयासवाल ने कहा कि जी-20 के लक्ष्यों के तरह सतत प्रयास से हम अपने जीवन के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में प्रो सुरेंद्र राम, प्रो रमाकांत सिंह, डॉ ज्योत्सना राय, डॉ दिनेश, डॉ रमेश पूनम, ज्योति झा, मनोज, रीतिका बिंद, शैलजा, शुभंगिनी रवि, सूरज, नंदिनी, विजय बुद्धि राज, अंकिता, माधुरी, सूजीत ,अंकित, निधि, विकास, रेशमा, आस्था, शम्पा, स्नेहा, आयाभ्या उमंग, समस्त विद्यार्थी शामिल थे। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ नव रतन सिंह जी ने दी।
