महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय के द्वारा कम्युनिकेशन स्किल विषय पर स्पीक एंड शाइन नामक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । यह वर्कशॉप अगले 2 दिनों तक चलेगी । इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर निशा सिंह ने अध्यक्षता की ।कोलकाता के स्पीकोफाई संस्था से आए हुए श्री अनिंद्य रॉय जी ने छात्र-छात्राओं को बेहतर कम्युनिकेशन, विशेष रूप से अंग्रेजी भाषा में किस प्रकार बेहतर ढंग से संवाद किया जा सकता है या किया जाना चाहिए विषय पर शिक्षित किया। वर्कशॉप में विभिन्न संकाय और विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम की समन्वयक और संचालिका प्रोफ़ेसर नंदिनी सिंह ने बताया कि यह वर्कशॉप अगले 2 दिनों तक चलेगी और इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने और उन्हें बेहतर रूप से प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा ।छात्र कल्याण संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया और साथ ही बेहतर संवाद और अंग्रेजी के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी के लिए इसकी उपयोगिता के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो नंदिनी सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट डीन डॉ नीरज धन का धन्यवाद दिया। प्रोफेसर अनुकूल राय ,डॉ अनिल ,डॉ सुरेंद्र सिंह एवं बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के आचार्य इसमें उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया