5वें मास्टर राष्ट्रीय खेल 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक आईआईटी बीएचयू में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधवित्व करते हुए शूटिंग खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रोफेसर सुशील कुमार गौतम संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं प्रोफेसर रेखा विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ने व्यक्तिगत एवं युगल टीम, दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को भी गौरवान्वित किया है ।
इस उपलब्धि पर मास्टर शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री जगदीप सिंह मधोक एवं सचिव श्री पंकज श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, कुलसचिव श्री हरीश चंद, वित्तअधिकारी श्री एस. के. शर्मा, विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी । यह सूचना विश्वविद्यालय के सूचना जन संपर्क अधिकारी डा. नवरत्न सिंह ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *