वाराणसी के तोफापुर गांव में शहीद जवान स्व.रमेश यादव की स्मृति में वीर शहीद स्पोर्टिंग क्लब तोफापुर के द्वारा, श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के मार्गदर्शन में एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल 95 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ थे । मुख्य अतिथि द्वारा शहीद जवान स्व.रमेश यादव को माल्यार्पण किया गया एवं शहीद रमेश के परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि ने वीर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रशंसा कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। जिसमे विजेता टीम रमना स्पोर्टिंग क्लब एवं रनर टीम लटौनी की रही। इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुमार राजीव, श्रवण कुमार, प्रवीण सिंह, राजेश कुमार यादव आदि कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ साथ कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान सयाली यादव, लालमन यादव,रामप्रताप,ओंकार, चंद्रिका यादव,गौतम यादव,मुन्ना यादव धर्मेंद्र यादव व समस्त तोफापुर ग्राम वासीयों ने पूर्ण सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *