वाराणसी :- इंडियन आयल के द्वारा सुरक्षा संगोष्ठी पखवाड़ा के अंतर्गत 14 फरवरी मंगलवार कों श्री हनुमान गैस सेवा व सुधाकर महिला महाविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना सरस्वती वंदना व स्वागत गान से बच्चों द्वारा शुरुआत किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरिया मैनेजर विकास सहदेव जी रहे उन्होंने बच्चों के साथ टीचरों को बताया की गैस कैसे रिफाइंड होती है इंडियन आयल द्वारा गैस कहां से मंगाया जाता है और भी बहुत कुछ पेट्रोलियम पदार्थ के बारे में बताया |
डिप्टी एरिया मैनेजर पीयूष कुमार सिंह ने बच्चों को गैस से होने वाली घटना दुर्घटना के बचाव के बारे में सुरक्षा के उपाय की विस्तृत जानकारी दिया |
स्वागत भाषण मनीष चौबे ने दिया आए हुए अतिथियों का व बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रभु नारायण दुबे ने दिया |
उक्त अवसर पर डाक्टर मनोरमा तिवारी, डॉक्टर शालिनी मिश्रा, डॉ पूजा सिंह, अशोक पांडेय , विवेक सिंह, श्यामसुंदर मिश्रा, प्रमोद पोद्दार, आनंद सहित इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ||