फर्जी नक्शे से बन रहा लोगों का आशियाना ||
वाराणसी :- वाराणसी वीडीए कार्यालय के बाहर तथाकथित लोग फर्जी नक्शा बनाकर बैंक से लोन कराने के साथ ही विभिन्न विभागों से लाइसेंस तक हासिल कर ले रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला शिवपुर बाईपास स्थित एसएल हॉस्पिटल का सामने आया है जहाँ की अस्पताल किराए पर जगह लेकर संचालित कर रहे दिग्विजय सिंह का सामने आया है जहाँ अस्पताल संचालक दिग्विजय ने भवन स्वामी सुद्धीपुर के झगडू पटेल सहित पूरे परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है दरअसल बताया जा रहा है की दिनांक 13 मई 2021 को दिग्विजय सिंह ने भवन किराये पर लेकर वहां अस्पताल संचालित करना शुरु किया था | उक्त भवन में जब 120 करोड़ रुपये लगाकर जब दिग्विजय ने वहां एस एल मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल संचालित करने के लिए आवेदन किया तो उन्हे पता चला की वहां भवन का नक्शा वीडीए से पास नहीं है जिसके बाद उन्होंने शिवपुर थाने में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है जिस पर पुलिस ने संदेह जारी करते हुए वीडीए से 21 जुलाई 2020 का नक्शा पास होने का प्रति जो लगा है उसे जांच करने को कहा है जिससे आगे की विधिक कार्यवाई की जा सके |इस पूरे मामले पर वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच कराई जा रही है अगर उक्त भवन स्वामी दोषी पाये जाते हैँ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जाएगी ||