विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग के द्वारा जी-20 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज के भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार मिश्र ने की कार्यक्रम के संबंध में डॉ अमरीश राय जी ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम का संचालन उप समन्वयक श्री विनय कुमार ने किया इसके अतिरिक्त विभाग के अन्य शोध छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता की ।सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।दर्शनशास्त्र विभाग की प्रोफेसर शशि देवी सिंह ,प्रोफेसर नंदिनी सिंह, प्रोफेसर पीतांबर दास ,डॉक्टर शिवपूजन यादव, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे। विभाग के शोध छात्र छात्राएं कीर्ति राय ,अनुपम, विनय कुमार ,शुभम यादव ,शुभम वैश्य, वंदना मौर्य ,प्रियंका , शशि भूषण प्रजापति, वैष्णवी चौहान एवम अन्य ने मिलकर विभाग के सहयोग के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।।