वाराणसी। चांदपुर स्थित कलेक्ट्री फार्म के कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से बुधवार को फसल विचार गोष्ठी एवं नवीनीकरण जैव उर्वरक संयंत्र उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि व प्रेदश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र का फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संयंत्र का निरीक्षण कर उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कृषि मंत्री ने तरल जैव उर्वरक संयंत्र परिसर में पौधरोपण भी किया। कृषि मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर फसल विचार गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी में कृषि मंत्री ने फसलों की सुरक्षा और किसानों की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों व सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम में आए किसानों को मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि संबंधित किट का वितरण किया।