वाराणसी 15 फ़रवरी संवददाता :- मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं कि एक्टर विदिशा श्रीवास्तव ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद धाम का भ्रमण कर इसकी भव्यता देखी। कारिडोर की सुंदरता और भव्यता देखकर अविभूत हो गईं। विदिशा काशी भ्रमण पर आई हैं। उन्होंने बुधवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान भोलेनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मेरा बचपन काशी में ही बीता है। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर मैं धन्य हो गई। मंदिर काफी भव्य बना है।कहा कि कारिडोर देखकर बहुत अच्छा लगा। इसका काफी अच्छे से विकास किया गया है। काशी की गलियां अभी भी संकरी हैं। यही काशी की पहचान है।