वाराणसी 15 फ़रवरी संवददाता :- महाशिवरात्रि पर्व शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर प्रमुख शिव मंदिरों की व्यवस्था को देखने और उसके हिसाब से तैयारी करने के लिए बुधवार को विभिन्न मंदिरों में पहुंचे। दोनों अधिकारी मणिकर्णिका घाट पर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पंचक्रोशी यात्रा की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में होनेवाली अपार भीड़ को सुलभ दर्शन की व्यवस्था का खाका खींचा। यहां से दोनों अधिकारी बंगाली टोला के पास स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। अधिकारियों ने महोदव का विधिवत दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। पुजारियों से सुरक्षा के बाबत बातचीत की। इसके साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये। यहां पर दोनों अधिकारियों के साथ डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलूपुर व एसीपी दशाश्वमेध रहे। अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण किया।