वाराणसी 15 फ़रवरी संवददाता :- रोपवे प्रोजेक्ट के बीच में आने वाले पोल, सीवर व मकान की शिफ्टिंग के लिए 31 करोड़ रुपये बजट मिला है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने खुद तेजी से काम करते हुए छह विभागों को भी धनराशि भेजनी शुरू कर दी है। वीडीए की कोशिश है कि इस माह के अंत तक मुआवजा देने का काम पूरा कर लिया जाए। मार्च से रोपवे का काम तेजी से शुरू करने की तैयारी है। रोपवे कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक जाएगा। इसकी दूरी 3.8 किलोमीटर है। रोपवे के मार्ग में कई जगहों पर मकान, सीवर व बिजली के पोल हैं, जो अवरोध बन सकते हैं। ऐसे में इनकी शिफ्टिंग की कवायद शुरू कर दी गई है। परियोजना की जिम्मेदारी हैदराबाद की कमपनी विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वीएसई) को दिया गया है। वीएसई स्विटजरलैंड की कंपनी बार्तोलेट माशिनेंबाउ एजी के साथ मिलकर रोपवे बनाएगी। स्विस कंपनी विश्व समुद्र को इंजीनियरिंग की टेक्नालाजी और उपकरणों की आपूर्ति करेगी। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए शासन से बजट मिल गया है। संबंधित छह विभागों को धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमीन व मकान का मूल्यांकन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *