वाराणसी के रोडवेज क्षेत्र स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल के सभागार में आज सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन प्रबल घोषाल एवं डायरेक्टर डॉ सुचिन बजाज के द्वारा एक संयुक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ अशोक राय एवं डॉ प्रसून कुमार सुमित सैनी व राजू रंजन उपस्थित रहे । इस प्रेस वार्ता में चेयरमैन एवं डायरेक्टर के द्वारा उजाला सिग्नस हॉस्पिटल ग्रुप की भविष्य की योजनाओं एवं जन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निवारण में सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के योगदान का जिक्र किया गया । इस प्रेस वार्ता में सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में उपलब्ध विशेषज्ञ एवं सेवाओं के विषय में विशेष जानकारी दी गई जैसा की विधित हो सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वांचल का प्रथम कॉरपोरेट हॉस्पिटल है जहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ ह्रदय, न्यूरो, आर्थो, पीडियाट्रिक्स, गैस्ट्रो ऑंको, जैसी सुपर स्पेशलिटी ब्रांच की सुविधा में किफायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी ।।