वाराणसी 16 फरवरी संवददाता लंका थाना क्षेत्र के मारूति नगर के फूलचंद के बेटे शिवनारायण की 12 साल पहले हुई हत्या के बाद पिता और उनके परिवारवालों को भी हत्यारोपितों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। अधिकार सेना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पुलिस सक्रिय हुई।होने लगी तो पुलिस सक्रिय हुई। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार ने पिता फूलचंद को अपने कार्यालय बुलाया। बातचीत के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। अमिताभ ठाकुर ने ‘कानून का राज‘ के दावे पर फूलचंद की पीड़ा को ट्वीटर पर शेयर किया। इसके बाद उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने संज्ञान लिया और अधीनस्थों को कार्रवाई का निर्देश दिया।
फूलचंद के बेटे शिवनारायण की 12 साल पहले 13 अगस्त 2011 को हत्या के बाद शव विश्व सुंदरी पुल पर फेंक दिया गया था। इस मामले में पिता ने केदार उर्फ डब्बू साहनी और बबलू साहनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बाद में दोनों की गिरफ्तारी हुई और दोनों जेल भेजे गये। इसके बाद से हत्यरोपितों की ओर से पिता और उनके अन्य बेटों का हत्या की धमकी दी जाने लगी। पिछले दिनों केदार और बबलू जमानत पर छूटकर जेल से आये। इसके बाद लंका क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव व उसके भाई भुअर यादव के जरिए फूलचंद को धमकियां मिलने लगीं। फूलचंद को धमकियां मिलने लगीं। फूलचंद ने बताया कि 31 जनवरी को केदार व बबलू ने दोबारा शातिर अपराधी भुअर यादव को फूलचंद के घर भेजा। भुअर ने जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा। इसके बाद फूलचंद ने भुअर के धमकी देने के लिए घर आने व जाने का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया और लंका थाने में साक्ष्य के साथ शिकायत की।