वाराणसी 16 फ़रवरी संवददाता :- आईना फिल्म एंटरटेनमेंट के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमे फिल्म कांता की होलिका पर विशेष चर्चा की गई आईना फिल्म एंटरटेनमेंट जो सामाजिक विषय पर 200 फिल्म का निर्माण कर रही है खास बात यह है की आईना फिल्म एंटरटेनमेंट बाल अपराध और भी सामाजिक अपराध को दूर करने हेतु कार्य कर रही है साथ ही फिल्म के माध्यम से नए कलाकारों की प्रतिभा को पर्दे पर लेकर आ रही है प्रेस कांफ्रेंस में मार्गदर्शक आशा मूवीज वर्ड म्यूजिक के आनर गौरव सिंह आईना फिल्म प्रोड्यूसर श्री सुमित स्वामी महासचिव आशीष कुमार उपाध्यक्ष दिलीप पांडे प्रोडक्सन मैनेजर विनोद यादव रोमी सिंह आनंद चंद्रवंशी पूजा सेठ इति सिंह संध्या फिल्म के डायरेक्टर अशोक वर्धन डीवोपी शिया सिंह सागर और भी कलाकर साथी मौजूद रहे