वाराणसी 16 फ़रवरी :- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ का वह पल अत्यंत ही मनमोहक था जब कार्यक्रम के सेक्रेटरी जनरल अभी नमन ने हथोड़ा बजा कर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। पूरा सभागार प्रतिभागियों की करतल ध्वनि से गूंज उठा और सभी लोग अपने अपने दिए गए रोल को बखूबी निभाने के लिए सोचने लगे। इसका परिणाम भी 6 सदनों -लोकसभा, उत्तर प्रदेश विधानसभा ,नेशनल प्रेस, जनमंच, प्रेस कमिशन तथा सर्वदलीय बैठक में भी देखने को मिला। युवा संसद का आगाज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुआ। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति त्यागी जी ने कहा कि काशी विद्यापीठ में होने वाला युवा संसद अपने आप में शानदार एवं अनोखी पहल है। यह हमारे नवयुवकों को दिशा देने में अत्यंत सहायक होगा। मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर कौशल राज शर्मा के प्रतिनिधि के रुप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा तथा उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वाराणसी रहे। उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संविधान उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो इसे उधार की ली गई वस्तु कहते हैं ।जबकि समय गुजरने के साथ इस संविधान ने भारतीय लोकतंत्र को अत्यंत सुदृढ़ किया है इसलिए यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है । कार्यक्रम का संचालन मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराग कुमार ने किया। वाचिक स्वागत गांधी अध्ययन पीठ के निदेशक प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा संसद कार्यक्रम के संयोजक डॉ नवरत्न सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रोफेसर सत्या सिंह, प्रोफ़ेसर पीतांबर दास, प्रोफेसर सुनील कुमार गौतम, प्रोफेसर कामिल , प्रोफेसर राजेश मिश्रा, प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा, डॉ शैलेश कुमार तथा डॉक्टर गोपाल यादव तथा विशेष व्यवस्थापक के रूप में कुलसचिव श्री हरिशचन्द, कूलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह तथा अनेक छात्र प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अमन यादव, वंश महेश्वरी, किंजल, कुश किशोर, आदर्श सिंह, शिवम कुमार, अभिनव पांडेय, जय बैरागी, आदर्श चौधरी, आराध्या शर्मा, अवि नमन और आयुष विश्वकर्मा स्पीकर और मॉडरेटर के रूप में शामिल रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एक्टिविटी क्लब के छात्र राणा अंशुमान सिंह, बृहस्पति राज पांडेय, अश्वनी कुमार, प्रमोद मौर्या, प्रिया राय, आयुषी तिवारी, देवेंद्र गिरी, वर्तिका दीक्षित, शिवम और प्रियम सहित एक्टिविटी क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें। युवा संसद का प्रथम दिवस समाप्त होने के उपरांत समस्त विद्यार्थियों में उल्लास व उत्साह देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *