वाराणसी 16 फ़रवरी :- बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट गुरूवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के विधिवत दर्शन पूजन किये और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद ललिता घाट द्वार पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहाकि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के जैसा स्वरूप शायद ही कहीं देखने को मिले। बाबा विश्वनाथ का चंदन लगाकर दर्शन करने से मन और आत्मा दोनों तृप्त हो गई। शालीन भनोट बिग बॉस सीजन 16 के टॉप फाइव कंटेस्टेंट बने थे। उन्होंने कहाकि कहा कि बिग बॉस से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। शालीन भनोट ने कहाकि काशी आना मेरे लिए सौभाग्य है। बिस बास में रहने के दौरान मुझे यूपी से सबसे अधिक वोट मिला। बिग बॉस सोलह के विजेता स्टेन के बारे में कहा कि, जो जीता है वह हकदार रहा है। मैं इतना आगे गया मैं इतने में ही अपने आप को विजेता मानता हूँ। काशी में अब काफी बदलाव देखें को मिला। शूट का अवसर मिला तो मैं काशी से ही शुरुआत करना चाहूंगा। इसी लिए बाबा दरबार में अर्जी लगाया हूं। मैं यूपी के लोगों और काशीवासियों को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। फैंस ने उनको घाट पर घेर लिया। इसके बाद शालीन भनोट ने सबके साथ सेल्फी ली फिर गंगाद्वार से यह बजड़े पर सवार होकर प्रस्थान किया।