वाराणसी 16 फरवरी संवददाता भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सनातन बोर्ड बनाए जाने के बयान पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने असमहित जताई है। उनका कहना है कि हिंदुओं को किसी बोर्ड की आवश्यकता नही है। साध्वी प्रज्ञा चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा था कि देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए। उनके इस बयान पर पलटावार करते हुए स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सनातन धर्म वक्फ बोर्ड की मांग से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। पिछले अक्टूबर में जब देशभर के संत दिल्ली में बैठे थे तो हमने यह निर्णय लिया कि भारतीय संविधान में समानता के मूल अधिकार का हनन करने वाला कोई भी कानून हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा ।स्वामी ने कहाकि हम चाहते हैं कि देश में और असमानता के संबंधित जो भी कानून है जिसके जरिए देश की भू संपदा पर कब्जा किया जाता है ऐसे सारे कानून रद्द होने चाहिए। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि देश में सनातन बोर्ड भी होना चाहिए। इसे देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *