वाराणसी 16 फ़रवरी संवददाता :- सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में ‘आगाज़’ (विदाई समारोह) का भव्य आयोजन किया गया | इस पुनीत अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी | इस समारोह के जरिये बच्चों के आगे आने वाले समय और उनकी बेहतर ज़िन्दगी के लिए मंगल कामना की गयी जिससे ये बच्चे आगे चलकर नयी ऊंचाइयों को स्पर्श कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रौशन करें|
वहीँ दिनांक 13-2-2023 को कक्षा दसवीं के छात्रों का शुभकामना समारोह तथास्तु भी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करना ही था |कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वृंद के स्वागत के साथ किया गया | भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी अधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने ‘गणेश वंदना’ समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया|तो वहीं ‘ओल्ड इस गोल्ड’ समूह नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया|तो वंशिका,अदिति,युवांश,आदि ने ‘रॉक बैण्ड परफॉर्मेंस’ एवं कृतिका,काव्य,अभ्योदय,आदि ने ‘रेट्रो सॉन्ग मैशप’ एवं ‘गुड बाय सॉन्ग’ के माध्यम से मानो सप्त सूरों की रागिनी से संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया | इसी क्रम में कक्षा ग्यारहवीं के वेद,आकर्षिका,अनन्या एवं समूह ने ‘लाइफ जर्नी इन जैपुरिया नृत्य नाटिका’ के माध्यम से अपने स्कूल लाइफ का हृदय स्पर्शीय मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया | ‘टीचर्स सॉन्ग’ चलते –चलते’ गीत के बोल ने सभी बच्चों के नत नयन को नम कर दिया | इस अवसर पर बारहवीं के बच्चों ने ‘डम शिराज़’ खेल एवं ‘रैम्प शो’ का भी भरपूर आनंद उठाया |
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि “कल्पना से विचार जन्म लेते हैं, विचारों द्वारा ही ज्ञान की ज्योति जागृत होती है ज्ञान की ज्योति से ही देश आलोकित होता है” |मेरे प्यारे बच्चों शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है या ये की आप कितना जानते हैं| शिक्षा का मतलब है शिक्षा के मूल उद्देश्य को समझना और मुझे खुशी है कि आप बच्चों में ये नैतिक बोध है यही बोध आपको आपके शानदार मंजिल तक ले जाएगी |विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने सभी को अपने प्रेरक विचारों से अभिसिंचित किया इसी क्रम में सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया | फेयरवेल के इस अवसर पर वर्ष पर्यंत बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर बच्चों को विविध उपाधियों से सम्मानित किया गया |
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी, प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी,प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी विद्यालय के समस्त शिक्षक, प्रशिक्षक एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के अर्णव सिंह एवं अनुष्का ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *