शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील ।

वाराणसी 17 फरवरी संवददाता :- काशी में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को पुलिस प्रशासन अंतिम रूप दे रही है । देवों के देव महादेव के इस वैवाहिक पर्व में अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पैदा हो इसके लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सूचना जारी करते हुए निर्देश जारी किया है । पुलिस उपायुक्त जोन काशी आरएस गौतम ने व्यापार मंडल एवं शिव बारात के सभी आयोजकों के साथ बैठककर कुछ निर्देश दिया है ।
किसी भी जुलूस/शोभायात्रा/कार्यक्रम में अभद्र/अश्लील गाने न बजाये जाए । इस बात का विशेष ध्यान रहे कि उत्कृष्ट कोटि की भाषा वाले भजन बजाये जाएं ।
सभी आयोजक इस बात का ध्यान रखेंगे की जुलूस/शोभायात्रा/कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करेगा, न ही नशा करके जुलूस/शोभायात्रा में शामिल होगा ।
जुलूस/शोभायात्रा/कार्यक्रम में किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़/छीटाकसी की घटना घटित न होने पाए ।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नहीं करेगा । न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा । यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउडस्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये ।पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें ।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस, शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा । सभी लोग समय से अनुमति प्राप्त कर लें ।
सभी यह भी सुनिश्चित कर लें कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय बात न हो ।
जुलूस संयोजकों से अपील की गयी कि जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों/वॉलंटियर का पहचान पत्र बना कर दें. जुलूस के आगे-पीछे व दाएं-बाएं तैनात करें । यह भी सुनिश्चित करें कि जुलूस में कोई अन्य बाहरी व्यक्ति सम्मिलित न होने पाये ।
सभी व्यक्तियों से कार्यक्रम को शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखते हुए मनाने के लिए अपील की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *