वाराणसी 17 फ़रवरी संवददाता :- सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम होने की फर्जी सूचना के बाद व महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की गई। इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने पुलिस के साथ ही रेलवे पुलिस, बन निरोधक दस्ता के साथ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया। बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की। हालांकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। दरअसल, महाशिवरात्रि पर काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस किसी भी तरह के रिस्क के मूड में नहीं है। ऐसे में रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।