वाराणसी। गत दिनों बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मिला। इस दौरान पत्र सौंपकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। आरोप लगाया कि राहुल के वाराणसी आगमन को रद करने के लिए खेल हुआ। एयरपोर्ट अथारिटी पायलट की ओर से दौरा रद होने की सूचना को लेकर आए मेल को भी सार्वजनिक करे, ताकि लोगों को सच्चाई का पता लग सके। जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्य अशोक सिंह की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। कहा कि 13 फरवरी को राहुल गांधी के कार्यक्रम को स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट अथारिटी ने रद कर दिया। इस बात को जब हमने मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा तो हमसभी के ऊपर कार्रवाई व मुकदमे की धमकी दी जा रही है। बताया कि राहुल का 13 फरवरी को कार्यक्रम तय था। इसकी सूचना सीआरपीएफ कमांडेंट की ओर से दी गई थी और एयरपोर्ट पर बुलाया गया था। जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि लैंडिंग इश्यू होने के कारण राहुल गांधी बनारस न आकर सीधे दिल्ली जा रहे हैं। इस मुद्दे को प्रांतीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने उठाने का प्रयास किया तो मीडिया के माध्यम से मुकदमे की धमकी मिली। बोले, हम मुकदमे से नहीं डरते, लेकिन सच्चाई सामने आने चाहिए। एक नहीं डेढ़ दर्जन मुकदमे हो जाएं, फिर भी जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।