वाराणसी 18 फरवरी संवददाता :- महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव गंगे सेवा समिति की ओर से बैजनत्था बिरदोपुर से भव्य शिव बारात निकाली गई। बारात अपने पारंपरिक मार्गों से होते हुए गुजरी। बारात की अगुवाई 11 किन्नरों ने किया। वहीं शहनाई गूंजती रही। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। बारात बैजनत्था मंदिर से निकलकर विनायका होते हुए कमच्छा सब्जी मंडी, चुंगी, रथयात्रा, गिरी नगर होते हुए गंतव्य तक पहुंची। बारात की अगुवाई किन्नरों ने किया। वहीं भक्त ढोल, नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते मग्न दिखे। समिति के संस्थापक राजेश कुमार ने बताया कि बैजनत्था मंदिर से शिव बारात निकाली गई। यह परंपरा पिछले 14 वर्षों से चल रही है। बताया कि बगल में ही बाबा बटुकनाथ है। किन्नरों को अर्द्धनारीश्वर का स्वरूप माना जाता है। इसलिए शिव बारात की अगुवाई उन्हीं से कराई जाती है। बारात में किशन भारद्वाज, राजेश रावत, आदित्य रावत, गोपी यादव, संजू सिंह, सन्नी सिंह आदि शामिल रहे।