वाराणसी 18 फ़रवरी संवददाता :- महाशिवरात्रि के दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। भोर से ही लोगों ने लाइन में लगकर भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। घर-परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्त उमड़ रहे हैं। इसी क्रम बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया तथा मुरादे मांगी। मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन बनाई गई थी। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा था। बीएचयू में रहने वाले सभी छात्र छात्राएं अपने हाथों से निकलकर बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। इस बार बीएचयू के छात्र छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था। इस बार सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया गया था कि वह अपना आई कार्ड साथ में लेकर आए ताकि किसी भी प्रकार की छात्र-छात्राओं को दर्शन करने में समस्या ना हो। रिटर प्रोफेसर वीके शुक्ला ने बताया कि आज महाशिवरात्रि का पर्व है और लोग दर्शन पूजन कर रहे हैं आज यहां पर हवन किया गया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना किया कि विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता रहे। सभी लोग स्वस्थ और मस्त रहे। बीएचयू की छात्रा दिव्या शुक्ला मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि आज महाशिवरात्रि एक ऐसा पर्व है जब विश्वनाथ शिव शंकर के भक्ति का एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है। बताया कि पहली बार विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आई हैं।