वाराणसी। नई दिल्ली से वाराणसी पहुंची विदेशी महिला का बैग कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही गायब हो गया। महिला की सूचना के बाद कैंट जीआरपी ने ट्रेन में सर्च किया। इस दौरान बैग लावारिस हालत में पाया गया। जीआरपी ने महिला को बुलाकर उसका बैग लौटा दिया। इससे महिला के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। महिला ने इसके लिए जीआरपी को धन्यवाद दिया। उरुग्वे की रहने वाली मुगा मचातो नामक महिला ने जीआरपी को सूचित किया कि दिल्ली से वाराणसी पहुंचने के बाद उनका बैग कहीं गुम हो गया। उसमें पैसे व जरूरी कागजात और कार्डस् हैं। जीआरपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन नंबर 19407 में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन के बी-2 कोच के बर्थ संख्या 51, 54 पर महिला का बैग लावारिस हालत में मिला। बैग में पासपोर्ट, 1700 रुपये नकद, 20 उरुग्वे करेंसी, तीन एटीएम कार्ड, ब्लूटूथ, सिम, फोटो, इयरफोन, सैनेटाइजर आदि मिला। इस पर जीआरपी ने महिला को बुलाकर बैग लौटा दिया।