वाराणसी 18 फ़रवरी संवददाता :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के दिन तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। बारात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पांडेय घाट होते हुए पुनः मंदिर आकर समाप्त हुई। शिव बारात में शामिल भक्त नाचते-गाते, शिव भक्ति में लीन में दिखे। शिव बारात में घोड़ा, सपेरा, मदारी, लौंग, विमान, भूत-पिशाच, दिव्यांगों की टोली व काशी विश्वनाथ, महाकाल डमरु दल ने विशेष झांकी प्रस्तुत की। शिव बारात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पांडेय घाट, राजा घाट, नारद घाट, मानसरोवर घाट, चौकी घाट, केदार घाट, सोनारपुरा चौराहा से हरिश्चन्द्र घाट, हनुमान घाट, चेतसिंह किला से पुनः सोनारपुरा, भेलूपुर, हनुमान मंदिर से होते हुए डेवरियाबीर से मंदिर प्रांगण में आकर शिव बरात समाप्त हुई। शिव बारात में रामबाबू यादव, मनोज राय धुपचण्डी पूजा यादव, संजीव सिंह, भईया लाल सिंह, रवि प्रकाश चक्रवाल, मंगल प्रजापति, विजय प्रजापति, सौरभ श्रीवास्तव (विधायक), चन्द्रनाथ मुखर्जी (पार्षद), राकेश जायसवाल (पार्षद), जगदीश यादव आदि शामिल रहे।