वाराणसी 19 फरवरी संवददाता :- मशहूर फिल्म अदाकारा रवीना टंडन इस समय काशी में हैं। पिता के जन्मदिन पर उन्होंने दीपदान किया। वहीं घाटों पर सेल्फी ली। काशी का खूबसूरत नजारा देखकर भाव विह्वल दिखीं। काशी अपने पौराणिक व आध्यात्मिक स्वरूप को अक्षुण्ण रखते हुए दिनोंदिन बदल रही है। ऐसे में काशी भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों का तांता लगा है। तमाम सेलिब्रिटी भी काशी पहुंच रहे हैं। रवीना टंडन भी महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की नगरी में पहुंची। उन्होंने घाटों का भ्रमण किया। वहीं गंगा में बोटिंग भी की। उन्होंने गंगा में दीपदान पर पिता को जन्मदिन की बधाई दी।