वाराणसी 19 फ़रवरी संवददाता :- बिजली विभाग बकाये राजस्व की वसूली को लेकर अलर्ट हो गया है। बिजली विभाग की टीम ने छुट्टी के दिन भी अभियान चलाया। राजातालाब क्षेत्र में बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग की कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली मची रही। बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों पर सख्ती की जा रही है। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस पर एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और जेई शिवजीत यादव की मौजूदगी में अभियान चला। टीम ने कचनार, राजातालाब आदि स्थानों पर बकाएदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया बिल भी जमा किया। उधर उपभोक्ताओं का आरोप रहा कि महाशिवरात्रि के अगले दिन रविवार को कई दुकान, प्रतिष्ठान सहित कटरे बंद थे। हमारी अनुपस्थिति में बिजली कनेक्शन काटना गलत है। उपभोक्ता धर्मा देवी ने बताया कि हम सपरिवार धार्मिक दर्शन करने के लिए ज़िले से बाहर हैं। संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से दिया गया, लेकिन हमारी एक न सुनी गई। हमे बिल जमा करने के लिए एक-दो दिन की मोहलत भी नहीं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *