वाराणसी 19 फरवरी संवददाता :- गायत्री शक्तिपीठ नगवां में काशी विद्यापीठ की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों व अध्यापकों की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्हें दिनचर्या का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नंदिनी सिंह, डा. नीरज धनकड़, डा. अनीता के विशेष शिविर में सुबह स्वयं सेविकाओं ने अपने अपने कार्यस्थल सामने घाट, भगवानपुर एवं चित्तूपुर जाकर डोर टू डोर शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। मध्याह्न भोजन के बाद बौद्धिक चर्चा में जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर बृजेंद्र तिवारी ने होम्योपैथी के महत्व एवं उपयोगिता बताई। उन्होंने बताया कि दिनचर्या में हमें किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे हम किसी भी बीमारी से अधिक से अधिक समय तक दूर रह सकें और समाज व परिवार में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकें। इस दौरान बच्चों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता, स्वागत प्रोफेसर नंदिनी सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नीरज धनकड़ ने किया।