वाराणसी 19 फरवरी संवददाता :- जीआरपी ने विभिन्न स्थानों से खोए लोगों के मोबाइल ढूंढकर उन्हें लौटाए। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लोगों ने इसके लिए जीआरपी को धन्यवाद दिया।
लोगों के कीमती मोबाइल पिछले दिनों गुम हो गए थे। लोगों ने विभिन्न थानों में मुकदमा लिखवाया था। जीआरपी ने ऐसे पचास मोबाइल ढूंढकर लोगों को लौटाए। इसके लिए मुकदमा दर्ज कराने वाले लोगों को जीआरपी थाना बुलाया गया। मोबाइल उन्हें सुपुर्द किए गए। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहर खिल उठे।