वाराणसी 19फरवरी संवददाता :- प्लान बनाकर पॉश इलाके के घरों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को सिगरा पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोरों ने पिछले दिनों दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह डीसीपी ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमलेश कुमार के सिगरा के अन्नपूर्णा नगर आवास स्थित घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोरों ने नकदी व गहने चोरी किए थे। गृहस्वामी की ओर से इसकी सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पॉश इलाके में दिनदहाड़े चोरी की घटना को सीपी अशोक मुथा जैन ने संज्ञान लेते हुए सफल अनावरण का निर्देश दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से माध्यम से घटना में शामिल चोरों के बारे में जानकारी की। इसके बाद सर्विलांस व अन्य स्रोतों के जरिये मिले सुराग के आधार पर पटना पहुंची। वहां स्थानीय थाना पुलिस सुल्तानगंज के सहयोग से मोहम्मद शाहबान अंसारी, टीपू सुल्तान, रिजाय अंसारी और अफजल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से चोरी की गई ज्वेलरी, नकदी और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद की गई। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का सरगना मोहम्मद सैफी है। उसके साथ मिलकर बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली आदि राज्यों में जाकर बंद पड़े फ्लैट में चोरी करते हैं। कुछ सदस्य माल इकट्ठा करते हैं तो कुछ फ्लैट के नीचे सीढि़यों अथवा लिफ्ट के पास नजर रखते हैं। गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *