फ्लैट में छापेमारी के दौरान भेलूपुर पुलिस ने चार युवक और चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तथा उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी की बरामद ।।
वाराणसी 19 फरवरी संवददाता :- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तेजी से फल फूल रहे देह व्यापार के धंधे के खिलाफ वाराणसी पुलिस का ऐक्शन जारी है। रविवार शाम पुलिस ने भेलूपुर थाना महमूरगंज क्षेत्र स्थित पास कॉलोनी (विश्वनाथ पुरी कॉलोनी) के एक मकान से देह व्यापार के रैकट को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें चार युवक और चार युवतियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने महमूरगंज क्षेत्र स्थित विश्वनाथ पुरी कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सेक्स रैकेट में वेस्ट बंगाल और मध्य प्रदेश तथा सोनभद्र की 4 लड़कियां और बाकी 4 लड़कों के पकड़े जाने की बात सामने आ रही है। कॉलोनी में पुलिस द्वारा एक मकान में यह रेड की गई है। कॉलोनी के स्थानीय लोगों की गोपनीय सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने यह छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। भेलूपुर थाना के इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने कहा कि सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। इंक्वायरी का काम पूरा करके इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।