वाराणसी 19 फरवरी संवददाता सिगरा पुलिस ने मालगोदाम रोड के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बाइक भी बरामद की गई। एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर चंदेश प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह और विशाल राजभर बहरियाबाद गाजीपुर के रहने वाले हैं। दोनों सुनसान स्थान पर खड़े लोगों के वाहन को निशाना बनाते थे। पुलिस ने दोनों को मालदोगाम रोड शेल्टर होम के पास पकड़ा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिगरा एसओ राजू सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, कांस्टेबल सुबोध सिंह, रघुनंदन सिंह, अनूप कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *