वाराणसी 20 फरवरी संवददाता :- महानगर कांग्रेस कमेटी के नगर सचिव प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसजनों ने गोदौलिया दूध शट्टी के पास बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेसीजनों ने जेई को मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खुले बिजली के बॉक्स में ढक्कन लगाने, क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगाने, जगह-जगह लगाये गये खम्भों को हटाने और जर्जर तारों को ठीक करने की मांग की गई है। जेई ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विरोध प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह, अतुल मालवीय, शकील अहमद जादूगर, राजेश तिवारी, भोला यादव, कृष्णा तिवारी, मामू सेठ, नरसिंह दास, सविता श्रीवास्तव, आकाश कुमार सिंह आदि रहे।