वाराणसी 20 फ़रवरी संवददाता :- मरीजों व उनके परिजनों को अब बीमारियों की जांच कराने के लिए अस्पतालों व पैथालाजी सेंटर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ स्ट्रेंथनिंग मिशन के तहत इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब स्थापित किया जाएगा। यहां 100 तरह की छोटी-बड़ी जांच मुफ्त होगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। सुपर सेंटर के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। अस्पताल में भूतल पर लगभग 3200 वर्ग मीटर में रजिस्ट्रेशन, सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था होगी। दिव्यांगजन व गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। वहीं अस्पताल के प्रथम तल पर लैब स्थापित होगा। यहां अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। सैंपल को भूतल से पहले तल तक पहुंचाने के लिए छोटी लिफ्ट लगाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मरीजों के मोबाइल पर सीधे पहुंचेगी।

एक रुपये के पर्चे पर होगी जांच, 24 घंटे मिलेगी सुविधा ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब का संचालन किया जाएगा। एक रुपये के पर्चे पर मरीजों को 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी। एक ही स्थान पर माइक्रो बायोलाजिस्ट, बायोकेमिस्ट और पैथालाजिस्ट नियुक्त होंगे। यहां कोरोना, चिकनगुनिया, डेगूं, स्क्रबटाइफस, मलेरिया, एक्यूट, इंसेफलाइटिस सिंड्रोम, कालाजार, डायरिया, फाइलेरिया, टीबी, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दा, मोतियाबिंद, अल्जाइमर समेत अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *