वाराणसी 20 फ़रवरी संवददाता :- नशे का सामान न मिलने से 32 वर्षीय युवक ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर खुद के गले पर चाकू मारकर गला काटने की कोशिश की। सूचना मिलने पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव उसे लहूलुहान हालत में मारवाड़ी हिंदू अस्पताल ले गये। युवक का नाम प्रमोद बताया गया है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उसने डोसा बनानेवाले का चाकू लेकर गला काटने की कोशिश की। जबकि अस्पताल आने के बाद बताया गया कि उसने ब्लेड से गला काटा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि युवक नशे का आदी है। नशे का समान नही मिला तो उसने गला काटने की कोशिश की। हालांकि कुछ लोग घटन का कारण कुछ और भी बता रहे हैं।