वाराणसी 20 फरवरी संवददाता :- थाना भेलूपुर क्षेत्र के बाद अब 24 घंटे के बंदर लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में देह व्यापार के अड्डे का खुलासा हुआ। यहां सीमेंट की पाइप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। सोमवार को पुलिस के छापे में मौके से तीन युवतियां और छह युवक गिरफ्तार किये गये। छापे के दौरान तीन युवक भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गये युवक व युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनकट स्थित पाइप फैक्ट्री में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। वहां आयेदिन युवक और युवतियों आती हैं और उनकी हरकतें संदिग्ध है। आसपास के लोगों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी पड़ताल की। मामला पुष्ट होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ फैक्ट्री में छापा मारा गया। छापे के दौरान फैक्ट्री में छह युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। अचानक फैक्ट्री में पुलिस देख अफरतफरी मच गई।