वाराणसी 22 फरवरी संवददाता :- कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य से पाण्डेश्वर जन कल्याण संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गांधी शिल्प बाजार का आयोजन अर्बनहाट मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, वाराणसी पर दिनांक 22 फरवरी 2023 से 03 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन आज दिनांक 22.02.2023 को मुख्य अतिथि श्री के सत्यनारायन जी (I.P.S.) आई० जी० वाराणसी जोन के कर कमलों द्वारा विशिष्ट अतिथियों श्री के० पी० सिंह जी (Retd. I.P.S.) पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद् काशी प्रान्त, मा० श्री गिरीश जोशी जी, जनरल मैनेजर यूनियन बैंक आफ इण्डिया वाराणसी एवं संस्थान के संस्थापक की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों के विपणन हेतु यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। हस्तशिल्पियों के विकास हेतु संस्था पाण्डेश्वर जन कल्याण संस्थान – प्रयागराज का प्रयास सराहनीय है। पाण्डेश्वर जन कल्याण संस्थान प्रयागराज के संस्थापक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का – उद्देश्य ग्राहको को कम से कम दाम पर अच्छे से अच्छा उत्पाद उपलब्ध करवाना एवं इसका लाभ सीधे तौर पर हस्तशिल्पियों को दिलवाना। इस अवसर पर कार्यालय विकास आयुक्त(हस्तशिल्प) सेवा केन्द्र वाराणसी के सहायक निदेशक भी उपस्थित रहे।

इस गांधी शिल्प बाजार में देश के विभिन्न प्रान्तों से अलग अलग क्राफ्ट के 100 शिल्पी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। उक्त अवसर पर अन्य वरिष्ठ समाज सेवी एवं गणमान्य व्यक्ति तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *