वाराणसी 22 फरवरी संवददाता :- श्री काशी विश्वनाथ दरबार में अब 1 मार्च से श्रद्धालुओं को मंगला आरती में शामिल होने के अधिक दाम चुकाना होगा। मंदिर में मंगला आरती का टिकट अब 350 की वजह 500 रुपये कर दिया है। मंदिर प्रबंधन ने इसी तरह सप्तऋषि आरती ,श्रृंगार भोग आरती, मध्यान भोग आरती का टिकट भी 180 की जगह 300 रुपये अब श्रद्धालुओं को देना होगा। बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक में आरती के लिए शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पारित हो गया। मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव सदस्यों ने दिया। बुधवार शाम बोर्ड की आहूत बैठक में तय किया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर होगा। बैठक में मंदिर न्यास के सदस्यों ने मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिया जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में परेशानी और असुविधा को लेकर भी चर्चा की। इस पर न्यास के सदस्य सहित सभी अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक करा कर नगर निगम या यातायात विभाग को यह कार्य कराने में सहयोग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। बोर्ड ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाने के लिए एक कैलेंडर तैयार करने पर बल दिया गया। इसके अलावा एक आंतरिक संमिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च माह में छपवाने की तैयारी करने का निर्णय लिया गया।