वाराणसी 23 फरवरी संवददाता ;- पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर की अध्यक्षता में गुरूवार को बाबतपुर पुलिस चौकी में जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत समीक्षा बैठक हुई।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को G-20 सम्मेलन के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट व अन्य सम्बन्धित स्थलों की सुरक्षा व रूट व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये। निर्देशित किया कि G-20 सम्मेलन में लगे संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। व्यवस्था ऐसी हो कि सम्मेलन के प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । आम जनमानस के आवागमन हेतु यातायात को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित किया जाय। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी को चेक करते हुए सतर्क दृष्टि रखने व शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों अनुपालन होना चाहिए। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर, बड़ागांव व जंसा, चौकी प्रभारी बाबतपुर व हरहुआ मौजूद रहे।