वाराणसी 23 फरवरी संवददाता :- गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ने बुधवार को कहाकि चाहे संविधान बदल जाए, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। अस्सी स्थित अपने आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की निंदा की। शंकराचार्य ने कहा पवन खेड़ा हीन व्यक्ति है और हीन व्यक्ति हीनता का परिचय देता है। किसी के कुल या सील पर बोलना शीलवान व्यक्ति का काम नहीं है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पांच दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे हैं। वह यहां पांच दिनों तक चलने वाले संगोष्ठी, दीक्षांत और धर्मसभा में शामिल होंगे। शंकराचार्य ने हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना, रामचरितमानस विवाद और धर्म परिवर्तन को लेकर पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। रामचरितमानस विवाद पर कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं वह अज्ञानी हैं। उनको हमारे सामने लाइए। हम उन्हें कई सारे तथ्य दिखा और पढ़ा देंगे। रामचरितमानस का अपमान जघन्यतम अपराध है। शंकराचार्य ने कहा कि यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होता है तो विश्व के 15 देश एक साल के भीतर अपने को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे। इन देशों का मानना है कि भारत की दिशाहीनता की वजह से उनके हाथ बंधे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि हमें दैवीय आभाष हो रहा है। देश हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए।