वाराणसी 23 फरवरी संवददाता :- श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुलभ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। मंगला भोग आरती आदि के टिकट के दाम में वृद्धि करते हुए 500 और 300 कर दिया गया है। मंडलायुक्त सभागार में हुई मंदिर की 104वीं बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम का अपना सांस्कृतिक कैलेंडर निकालने का निर्णय लिया गया। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मैदागिन से गोदौलिया तक ई-रिक्शा चलाने पर विचार किया गया। मंदिर न्यास के सदस्यों ने दर्शनार्थियों का मुद्दा उठाया। कहा कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने से दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पहल की जाए। अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक करा कर नगर निगम या यातायात विभाग से यह कार्य कराने में सहयोग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक और सांकृतिक आयोजन किए जाने हेतु कैलेंडर तैयार करने के लिए गठित कमेटी के समन्वय से बनाये जाने हेतु निर्णय लिया गया। एक आंतरिक संमिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च माह में छपवाने का निर्णय लिया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। मंगला आरती का टिकट 350 से 500 रुपये और सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्याह्न भोग आरती का टिकट 180 की बजाय 300 करने का निर्णय लिया गया।