Varanasi : अस्सी घाट के उस पर टेंट सिटी के ठीक बगल में गाेली चल गई। इस दौरान एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, एक छात्र को नॉर्मल चोट आई। दोनों का इलाज BHU के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। रामनगर और लंका थाने की पुलिस अस्पताल से लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर गोलीकांड के वजहों की छानबीन कर रही है। अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र नेता जितेंद्र यादव को एक गोली लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि जितेंद्र खतरे से बाहर है। गोली उसे छूकर निकल गई है। इस दौरान हॉस्पिटल के बाहर काफी संख्या में लोग और पुलिस फोर्स जुटी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि देर शाम मैं अपने दोस्तों के साथ टेंट सिटी से 100 मीटर की दूरी पर कुर्सी पर बैठकर हवा ले रहा था। तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। फिर गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इतने में उनमें से एक आदमी जितेंद्र पर बंदूक तान कर गोली चला दी। गोली जितेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी और वह गिर गया। वहीं, जितेंद्र के साथ मौजूद हरिओम यादव को भी सिर पर चोट लगी। गोली मारने वाला पूरा ग्रुप वहां से भाग निकला। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया। जितेंद्र यादव रामनगर के कोदोपुर कटेसर का रहने वाला है। सूचना पर दोनों के परिवारवाले अस्पताल पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि हरिओम यादव व जितेंद्र यादव मुगलसराय स्थित लाल बहादुर कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। पुरानी रंजिश के कारण गोली मारी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *