वाराणसी, 25 फरवरी संवददाता :- वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने आयकर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के इतने जटिल कानूनों को समझना बहुत बड़ी बात है। बड़े शहरों की तरह यहां काशी में भी बौद्धिक क्षमता मौजूद है। कमिश्नर शनिवार को इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में शामिल मंडलायुक्त ने स्थापना दिवस की बधाई देकर बार एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। मंडलायुक्त ने कहा कि इतने लंबे अर्से बाद भी उन नौ लोगों ने जिन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी उनको आज भी याद रखना काबिले तारीफ है। कमिश्नर ने कहा कि वाराणसी बिजनेस हब के रूप में उभर रहा है। इससे यहां पर आने वाले कॉर्पोरेट लोगों को भी बार एसोसिएशन की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से पिछले 9 वर्षों में लगभग 19000 करोड़ बनारस परिक्षेत्र में खर्च हुआ है। इससे सभी को फायदा मिल रहा तथा निकट भविष्य में मिलेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि इस शहर को विकसित करने में आप सभी भी अपना योगदान दें तथा हम भी हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आगामी जी-20 सम्मेलन की भी बात रखी। कमिश्नर ने कहा कि वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें होंगी। आप जिस हिसाब से चाहें उसमें भाग ले सकते हैं। आप सभी शहर के विकास में भी निरंतर भाग लैं। इसके पहले एसोसिएशन के आशुतोष भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया।