वाराणसी 25 फरवरी संवददाता :- हरिश्चंद्र डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कई दिनों से अनशन कर रहे तीन छात्रों की शनिवार को हालत बिगड़ गई। इसके बाद धरनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों छात्रों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती कराये गये छात्रों में रवि कुमार (20), आनंद मौर्य (23) व राहुल सिंह (22) है। गौरतलब है कि डिग्री कालेज के छात्र करीब एक माह से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रनेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका, औपचारिक रूप से अंतिम संस्कार कर खुद के मुंडन तक करा लिए। उन्हें लगा कि महाविद्यालय प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नही ले रहा है तो छात्रनेताओं ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है।